अब हिंदी में भी कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई, मेडिकल छात्रों को केंद्रीय मंत्री अमित शाह जल्द देंगे ये सौगात
Now you will be able to study MBBS in Hindi also, Union Minister Amit Shah will soon give this gift to medical students
learn mbbs in hindi: भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही मध्यप्रदेश का दौरा करने जा रहे है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात देने जा रहे है। बात दें कि जल्द ही एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में करवायी जाएगी। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। भोपाल के लाल परेड मैदान में इसके लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े: CM Shivraj Singh ने बदली DP और Banner Photo | Social Media Account पर लगाई Mahakal Lok की फोटो
हिंदी दिवस के अवसर पर मंत्री सारंग ने इस बात की घोषणा की थी
learn mbbs in hindi: जानकारी के अनुसार कुछ चुनिंदा विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किये गए है। जिसमे एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री विषयों की पढाई के लिए हिंदी सैलेबस तैयार कर दिए गए है। इसे अगले सत्र से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में भी लागू किया जाएगा। राज्य मंत्री सारंग ने हिंदी दिवस पर 14 सितंबर 2021 को हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई करने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदी को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यही बात दोहराई थी।

Facebook



