NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar

Bhopal News : NSUI का प्रदर्शन..! RGPV के कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ की नारेबाजी, सरकार पर लगाए ये आरोप

NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar: तकनीकी विश्वविद्यालय राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि एक बार फिर चर्चा में है।

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2023 / 10:49 PM IST, Published Date : October 6, 2023/10:49 pm IST

NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar ; भोपाल। मध्य प्रदेश का एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि एक बार फिर चर्चा में है। इन दिनों विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई ने विवि के कुलपति पर संगीन आरोप लगाते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम राजभवन पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।

read more : भूपेश कैबिनेट के फैसले’, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारियों को भी मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ 

NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar : एनएसयूआई नेता रवि परमार के नेतृत्व में सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता नोटों की माला और ज्ञापन लेकर राजभवन पहुंचे। जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर आरजीपीवी विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं राजभवन के अधिकारियों को नोटों की माला के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर चपरासी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विश्वविद्यालय में खुलेआम पेपर बेचें जा रहे हैं। साथ ही परमार ने 5 हजार रूपए में पेपर बेचने वाला वीडियो भी ज्ञापन के पेनड्राइव में देते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp