Nurses Association gave ultimatum to Shivraj government

नर्सेस एसोसिएशन ने शिवराज सरकार को दिया अल्टीमेटम, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन

नर्सेस एसोसिएशन ने शिवराज सरकार को दिया अल्टीमेटम: Nurses Association gave ultimatum to Shivraj government

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 06:03 PM IST, Published Date : June 10, 2023/6:03 pm IST

Nurses Association gave ultimatum to Shivraj government : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के बाद नर्सेस आंदोलन की राह पर है। नर्सेस एसोसिएशन ने शिवराज सरकार को अल्टीमेटम दिया है। नर्सेस एसोसिएशन ने कहा है, सरकार उनकी चार सूत्रीय मागें माने नही तो होगा बड़ा आंदोलन। वहीं बीजेपी के सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है, ये तरीका अपनी मांगे मनवाने के लिए ठीक नही है, तो वहीं कांग्रेस कह रही है। बीजेपी तो प्रदेश से जा रही है।

read more : Dhamtari News: एक साथ इस हाल में मिली दो मासूम बच्चियों की लाश, गांव में पसरा मातम 

Nurses Association gave ultimatum to Shivraj government : मध्य प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेशध्यक्ष रेखा परमान ने कहा है… प्रदेश की नर्सेस 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई है। जिसमें पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। अगर मांगे उनकी नही मानी गयी। प्रदेश में नर्सेस का बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएंगा। नर्सेस की कुल 14 सूत्रीय मांगे थी। लेकिन अभी नर्सेस, 4 सूत्रीय मागों को मनवाने के लिए मैदान में कूदने वाली है। जिसमें उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना, पदोन्नति ओर मानदेय 18000 करने की मांग शामिल है।

read more : तीन बच्चों समेत 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, हाईकोर्ट ने बरकरार रखी मौत की सजा 

बीजेपी के सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है, ये तरीका अपनी मांगे मनवाने के लिए ठीक नही है, तो वहीं कांग्रेस कह रही है। बीजेपी तो प्रदेश से जा रही है। नर्सेस एसोसिएशन ने सूबे की शिवराज सरकार को अपनी मांगे पूरा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया है। साथ ही कहा है, अगर मांगे नही मानी गयी। तो नर्सेस का आंदोलन प्रदेशभर में शूरू होगा। जिसकी शुरूआत 10 जुलाई से होगी। साथ ही 26 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेश की नर्सेस चली जाएंगी। जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें