Two innocent girls died due to drowning in the pond
धमतरी। जिले के ग्राम अछोटी में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय आस्था निर्मलकर और 13 वर्षीय शिवानी साहू नहाने के लिए गांव के तालाब में गई थी। इसी दौरान नहाते समय गहरे पानी में चली गई, जिसमें दोनों डूब गई।
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों को बाहर निकाल कर तत्काल इलाज के लिए के लिए कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें