Video : डांसर की कमर की लचक पर इंजीनियर साहब ने कुर्बान कर दी ओहदे की मर्यादा, खुद ही संग-संग लगाने लगे ठुमके
Obscene behavior of Dindori Panchayat Officer: अधिकारी महिला डांसर के साथ नाचने के दौरान अश्लील व फूहड़पन करते हुए नजर आ रहे हैं।
Obscene behavior of Dindori Panchayat Officer
Obscene behavior of Dindori Panchayat Officer : डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत में पदस्थ सरकारी कर्मचारियों का महिला डांसर के साथ ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बीते 24 नवंबर की शाम का बताया जा रहा है जिसमें जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर राजेश कोठार एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्लॉक को आर्डिनेटर हरीश झारिया महिला डांसर के साथ नाचने के दौरान अश्लील व फूहड़पन करते हुए नजर आ रहे हैं।
Obscene behavior of Dindori Panchayat Officer : बता दें कि, आईबीसी 24 न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया में सरकारी कर्मचारियों के अश्लील डांस का ये वीडियो सुर्ख़ियों में है। दरअसल बीती शाम शहपुरा नगर में दो दिवसीय मड़ई का समापन कार्यक्रम था जिसमें जनपद पंचायत के पास लोगों के मनोरंजन के लिए नाच गाने का आयोजन किया गया था।
महिला डांसर को थिरकते देख खुद को नहीं रोक पाए सरकारी कर्मचारी
महिला डांसर को थिरकते देख सरकारी कर्मचारी खुद को रोक नहीं पाये और मंच पर चढ़कर डांसर के साथ न सिर्फ ठुमके लगाए बल्कि अश्लीलता व फूहड़पन की सारी हदें पार कर डाली। सरकारी कर्मचारियों के डांस वाले वायरल वीडियो पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने संज्ञान लिया है और जांच के बाद दोनों कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की बात सामने आ रही है। पीली टीशर्ट में नाच रहे सब इंजीनियर राजेश कोठार मुंह में नोट फसाकर नाचते स्वच्छ भारत अभियान ब्लॉक को आर्डिनेटर हरीश झारिया सफ़ेद शर्ट पहने हुए।

Facebook



