Officer on mass leave

20 से प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर, आज जमा कराएँगे अपना सरकारी वाहन, जानें वजह

Officer on mass leave Tehsildars, Naib Tehsildars from across the state on leave from 20

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2023 / 12:30 PM IST, Published Date : March 19, 2023/12:30 pm IST

Officer on mass leave: (Bhopal) प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज चल रहे मध्यप्रदेश में सेवारत तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20 मार्च से सामूहिक अवकाश पर होंगे। बताया जा रहा है की सभी अधिकारी आज अपना सरकारी वाहन भी जमा कराएँगे। अफसरों का यह अवकाश तीन दिनों का होगा।

छग में धर्मसभा : कांग्रेस के बयान पर BJP का पलटवार, कहा ‘उनकी सभा में हुआ था महात्मा गाँधी का अपमान, यह सभा हिन्दुओं का’

राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, जम्मू में ‘महिलाओ के बलात्कार’ वाले बयान से जुड़ा हैं पूरा मामला

Officer on mass leave: बता दें कि प्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा पिछले एक महीने से गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश जीएडी यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले, ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले, जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि, अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने कलेक्टरों को सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बना लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक