UG-PG online admission pattern

यूजी-पीजी में ऑनलाइन एडमिशन के पैटर्न जारी, अप्लाई से पहले देखें शिक्षा विभाग की गाइडलाइन

UG-PG online admission pattern : एमपी ऑनलाइन के जरिए होने वाले एडमिशन के लिए इस बार स्पोर्टस वैटेज भी बढ़ाया गया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 7, 2022/11:01 am IST

भोपाल। UG-PG online admission pattern :  उच्च शिक्षा विभाग ने साल 2022-23 में यूजी और पीजी में ऑनलाइन एडमिशन के लिए पैटर्न जारी कर दिया है। पैटर्न के तहत अब केवल 2 ही राउंड होंगे जिसमें से पहला राउंड ऑनलाइन और दूसरा राउंड सीएलसी यानी कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग का होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: खूब चला साहा और गिल का बल्ला, मुंबई इंडियंस को नसीब हुई दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को दी 5 रनों से मात…

UG-PG online admission pattern :  दरअसल हर साल जरूरत से ज्यादा राउंड में एडमिशन होने के कारण आलोचना होती थी इसलिए इस साल 2 ही राउंड होंगे। एमपी ऑनलाइन के जरिए होने वाले एडमिशन के लिए इस बार स्पोर्टस वैटेज भी बढ़ाया गया है, स्टूडेंट को एडमिशन के लिए कुल 9 फॉर्म भरने होंगे, 3 कैटेगिरी में स्पेशल इंकरेजमेंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश में 6 साल से बंद है सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति, आखिर कब तक करना होगा इंतजार?

UG-PG online admission pattern:  इनमें खेलकूद , कला – संस्कृति व एनसीसी , एनएसएस , स्काउट एंड गाइड सोसायटी शामिल हैं । विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती कम राउंड में एडमिशन कराने की होगी। क्योंकि , हर साल जुलाई में शुरू होने वाले एडमिशन अगले साल जनवरी तक चलते हैं। इस कारण पढ़ाई सही से नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ भूमाफियाओं ने किया प्राचीन गणेश शिव मंदिर पर कब्जा, SDM कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे 81 साल पुजारी