52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर होगी ऑनलाइन परीक्षा, ज्यादा अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को कराई जाएगी अयोध्या की यात्रा
52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर होगी ऑनलाइन परीक्षा! Online examination will be held on Shri Ramcharit Manas Ayodhya Kand
उज्जैन: Shri Ramcharit Manas Ayodhya Kand मध्य प्रदेश के 52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसका रिजल्ट भी ऑनलाइन आएगा। परीक्षा में प्रदेश से सबसे ज्यादा अंक लाने वाले 8 परीक्षार्थियों को फ्लाइट के जरिए अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी।
Shri Ramcharit Manas Ayodhya Kand ये बातें प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहीं। वो उज्जैन में आयोजित श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड की ऑनलाइन प्रतियोगिता की संभागीय कार्यशाला में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की इस कार्यशैली से आने वाली पीढ़ी रामचरित मानस के मर्म को समझेगी। रामचरित मानस से नैतिकता, सामाजिक समरसता, पारिवारिक दायित्व और राष्ट्रप्रेम की शिक्षा मिलती है।

Facebook



