IBC24 की खबर का असर! नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा में खुलेआम नकल, WhatsApp पर आ रहे थे आंसर, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा में खुलेआम नकल, WhatsApp पर आ रहे थे आंसर! openly Cheating in the examination of the Nursing College
मुरैना: Nursing College Exam Muraena नर्सिंग कॉलेज में नकल के खेल की खबर IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली। मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन और RMO को नोटिस जारी किया है।
openly Cheating आपको बता दें कि जिला अस्पताल परिसर में सैकड़ों नर्सिंग छात्र नकल करके परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा देने वालों में बिहार ,झारखंड, हरियाणा ,उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान के छात्र शामिल थे। धांधली का तरीका ये था कि सभी छात्र-छात्राओं को एक जैसे प्रश्न दिए गए थे, जिनके जवाब सभी छात्रों के वॉट्सएप्प नंबर पर आ रहे थे, जिसे सभी छात्र खुलेआम कॉपी करने में जुटे थे।
वहीं कई छात्र गूगल की मदद से सवालों के जवाब हल कर रहे थे। नर्सिंग कॉलेज की इन परीक्षाओं को करवाने के लिए सागर नर्सिंग कालेज से 2 महिला प्रोफेसर जिला अस्पताल में आई हुई हैं। अब इस मामले में CMO ने पांच लोगों की एक टीम गठित की है और जांच के निर्देश दिए हैं।

Facebook



