विपक्ष ने बीजेपी पर तिरंगा बेचने का लगाया आरोप, कांग्रेस मुफ्त में बांटेगी राष्ट्रीय ध्वज
politics over tiranga: विपक्ष ने बीजेपी पर तिरंगा बेचने का लगाया आरोप, कांग्रेस मुफ्त में बांटेगी राष्ट्रीय ध्वज
politics over tiranga
politics over tiranga: भोपाल। मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा लगाने की तैयारी सरकार ने की है। तो वहीं बीजेपी संगठन भी अपने मंडलों में तिरंगा लगाकर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद करेगा और भारत की स्वतंत्रता का जश्न भी मनाया जाएगा। भाजपा ने हर घर तिरंगा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और अभी तक कई घरों पर झंडे भी लगा चुकी है। इसके साथ ही पार्टी ने बीजेपी कार्यालय में झंडा बेचने के लिए स्टोर लगाए हैं। जहां से कोई भी व्यक्ति झंडा खरीदकर अपने घर पर लगा सकता है। लेकिन आमजन के लिए लगाए गए स्टोर को लेकर बवाल सियासी बवाल शुरू हो गया है।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत 5 प्रतिशत बढ़ी, छत्तीसगढ़ सरकार की मिली मंजूरी
कांग्रेस विधायक मुफ्त में बाटेंगे तिरंगा
politics over tiranga: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज तिरंगा की बिक्री किए जाने को शर्मनाक बताया है। साथ ही तिरंगे को मुफ्तमें बांटने का निर्णय लिया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ऐलान किया है कि एक तरफ जहां बीजेपी पैसे में लोगों को झंडा दे रही है तो वहीं वो अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो के साथ मुफ्त झंडा लोगों को देंगे।
ये भी पढ़ें- शहर में आज से बिजली सप्लाई होगी प्रभावित, इंजीनियर्स नहीं करेंगे काम, जानिए क्या है मामला
स्वतंत्रता सेनानी की फोटों भी दी जाएगी
politics over tiranga: विधायक ने जश्न-ए-आजादी के पर्व को उत्साह के साथ मनाने और घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। उन्होंने उनके कार्यालय के एलावा तीन केंद्र बनाए है। 11 से लेकर 13 अगस्त तक पुराने भोपाल, जहांगीराबाद और 6 नंबर स्टॉप स्थित अपने कार्यालय से वे तिरंगा लोगों को बांटेगे। जिस भी धर्म के लोग जिस भी स्वतंत्रता सेनानी के चित्र चाहेंगे वह भी उन्हें निशुल्क दिए जाएंगे।

Facebook



