School Closed Latest News: कल बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थानों के लिए लागू होगा आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

कल बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थानों के लिए लागू होगा आदेश, Order to Close All Schools Tomorrow in Panna District Due to Heavy Rain

School Closed Latest News: कल बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थानों के लिए लागू होगा आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
Modified Date: July 17, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: July 17, 2025 8:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पन्ना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे
  • भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांवों में जलभराव
  • अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश की संभावना।

पन्ना: Order to Close All Schools Tomorrow मौसम में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से जगह-जगह नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। बड़े बांधों में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच अब पन्ना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को शुक्रवार यानी कल स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

Read More : Rewa Weather Update: लगातार हो रही बारिश से बढ़ी मुश्किलें, टापू में तब्दील हुआ यहां का हॉस्टल परिसर, छात्रों को नाव के सहारे निकाला गया बाहर

Order to Close All Schools Tomorrow पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए भी अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण मार्गों में जलभराव की स्थिति बन गई है और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। इस कारण शुक्रवार को जिले के सभी शासकीय और निजी दोनों स्कूल बंद रहेंगे।

 ⁠

Read More : NTPC Green Energy Share Price: सस्ते में मिल रहा दमदार शेयर! एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, रिटर्न मिल सकता है तगड़ा – NSE:NTPCGREEN, BSE:544289 

बता दें कि पन्ना जिले में गुरुवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। पन्ना-पहाड़ीखेड़ा सड़क मार्ग पर भारी जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह बंद है। दमचुआ गांव में स्थिति विकट है। यहां पानी लोगों के घरों में घुस गया है। घरेलू सामान भी पानी में भीग चुका है। हरसा नाले में अधिक पानी आने से मड़ला से सब्दुआ भापतपुर मार्ग बंद हो गया है। बडेरा गांव के पास मनी नाला खुलने से मार्ग बाधित है। बाबूपुर जमुंहाई और सिरस्वाहा बांध में अधिक जलभराव होने से लोगों ने गेट खोलने की मांग की है। बाघिन नदी का पानी भी आसपास के गांवों में प्रवेश कर गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।