Parliament Monsoon Session: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को ओवैसी ने बताया निंदनीय, कहा- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर मैच क्यों?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को ओवैसी ने बताया निंदनीय, Owaisi called the match between India and Pakistan in Asia Cup condemnable

Parliament Monsoon Session: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को ओवैसी ने बताया निंदनीय, कहा- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर मैच क्यों?
Modified Date: July 29, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: July 28, 2025 10:00 pm IST

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी और जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा किया। ओवैसी ने सरकार से कई मसलों को लेकर सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने बहावलपुर में हमला कर दहशतर्गी के दिल पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत के बाद देश के लोगों में जुनून पैदा हो गया था। लेकिन अफ़सोस है कि सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की फौज और ISI का मकदस है कि भारत को कमजोर किया जाए। अगर हमको इन ताकतों को कमजोर करना है तो देश में इत्तेहाद को बरकार रखना पड़ेगा। अगर हम बुलडोज़र के ज़रिए या जबरन या मज़हब के ज़रिए किसी को निशाना बनाएंगे तो हम उन पड़ोसी मुल्क के दहशतगर्द कहीं कामयाब न हो जाए।

Read More : Punjab Road Accident: भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी वैन, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों? ओवैसी का सरकार से सवाल

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार कहती है कि ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकती है। आतंकवाद और बातचीत नहीं हो सकती। तो मेरा सवाल केंद्र सरकार से है कि फिर जिन इंसानों को बैसरन घाटी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इजाज़त देता है कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंग। हम पानी नहीं दे रहे हैं तो क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं? मैं तो वह मैच नहीं देख सकता।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।