पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना चाहिए: दिग्विजय सिंह

पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना चाहिए: दिग्विजय सिंह

पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना चाहिए: दिग्विजय सिंह
Modified Date: May 11, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: May 11, 2025 12:05 am IST

भोपाल, 10 मई (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए बनी सहमति का स्वागत किया और कहा कि पड़ोसी देश को आतंकवादियों को पनाह देने से बचना चाहिए।

सिंह ने कहा, “दोनों देशों के बीच दुश्मनी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों को पनाह देता है। हम (पड़ोसी देश के) प्रधानमंत्री और पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि वे आतंकवादियों को पनाह देना बंद करें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो जो कुछ हुआ है, वह फिर से होगा।”

कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों की पहचान करने तथा उन सुविधाओं पर सटीक हमले करने के लिए सशस्त्र बलों व खुफिया एजेंसियों को बधाई दी।

 ⁠

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए उन्हें बधाई।”

इससे पहले दिन में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों द्वारा शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत होने की घोषणा की थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में