पाकिस्तान का जासूस 15 साल बाद जाएगा अपना देश, ग्वालियर पुलिस अटारी बॉर्डर के लिए हुए रवाना
पाकिस्तान का जासूस 15 साल बाद अपना वापस देश जाएगा। जासूस अब्बास अली खान को लेकर ग्वालियर पुलिस अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ है।
ग्वालियर। पाकिस्तान का जासूस 15 साल बाद अपना वापस देश जाएगा। जासूस अब्बास अली खान को लेकर ग्वालियर पुलिस अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ है।
Read More News:प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी
बता दें कि जासूस अब्बास अली खान को पुलिस ने 13 मार्च 2006 में गिरफ्तार किया था। वहीं जांच में पता चला कि अब्बास ग्वालियर में नाम बदल कर रह रहा था। पकड़े जाने के बाद अब्बास अली से सैन्य ठिकानों के 58 दस्तावेज बरामद किए।
Read More News: बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना, बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक
प्रमुख नक्शे, फर्जी वोटर कार्ड, सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद उसे कोर्ट ने सजा सुनाई। वहीं अब सजा पूरी होने के बाद उसे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। बता दें कि कोरोना के चलते पाकिस्तान भेजने में देर हुआ। वहीं अब स्थिति सामान्य होने के बाद आज अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा जाएगा।
Read More News: Watch Video: ‘किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे’ शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का दावा

Facebook



