Watch Video: 'किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे' शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का दावा |'If someone has the courage, then transfer me', claims the teacher who reached the school after getting drunk

Watch Video: ‘किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे’ शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का दावा

Watch Video: 'किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे' 'If someone has the courage, then transfer me', claims the teacher who reached the school after getting drunk

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 26, 2021/11:32 pm IST

बिलासपुर: लोरमी में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल में पहुंच गया और दूसरे शिक्षकों से बहस भी करने लगा। विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल लाखासार में लंबे समय से पदस्थ शिक्षक कन्हैयालाल पनागर का वीडियो वायरल हो रहा है।

Read More: सूखे की दस्तक…बारिश कब तक…किसानों की परेशानी दूर करने के लिए सरकार के पास तैयार है कोई एक्शन प्लान?

वीडियो में शासकीय शिक्षक शराब के नशे में धुत लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वो ये भी दावा कर रहा है कि किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे। कुछ समय पहले भी शिक्षक का शराब के नशे में कक्षा में सोते हुए वीडियो सामने आया था। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की गई थी।

Read More: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15 प्रतिशत की वृद्धि, पेंशनरों को भी मिलेगा फायदा, 1.05 लाख रुपए तक होगा फायदा

ग्रामीणों ने बताया कि शराबी शिक्षक की कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्कूलों में मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Read More: केंद्रीय मंत्री ने बताया जान को खतरा, ‘जेड प्लस’ सुरक्षा की मांग की