राजधानी में आज से शुरु होगा पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव-महापुराण, जानें क्या क्या रहेंगी सुविधा

राजधानी में आज से शुरु होगी पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव-महापुराण का आयोजन! Pandit Pradeep Mishra Katha from today in Bhopal

राजधानी में आज से शुरु होगा पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव-महापुराण, जानें क्या क्या रहेंगी सुविधा

Pradeep Mishra Ka Upay For Sarkari Naukri

Modified Date: June 10, 2023 / 08:33 am IST
Published Date: June 10, 2023 7:34 am IST

भोपाल। Pandit Pradeep Mishra Katha राजधानी भोपाल में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव-महापुराण का आयोजन होने जा रहा है। 55 एकड़ वाले मैदान में आज से शिव महापुराण का वाचन करेंगे। इससे पहले कल यानी शुक्रवार को भोपाल में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पंडित मिश्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस शोभायात्रा में मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर डांस किया।

Read More: ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि का ट्रांसफर आज, CM शिवराज सवा करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे पैसे

Pandit Pradeep Mishra Katha जानकारी के अनुसार, भोपाल में पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा के लिए करोंद में पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ ग्राउंड में तीन बड़े डोम बनाए गए हैं। सभी डोम वाटरप्रूफ हैं। आसपास बड़े एरिया में पांच से छह टेंट की व्यवस्था है। 6 मुख्य समेत 10 गेट रहेंगे। 200 एकड़ में 13 पार्किंग रहेगी। पं. मिश्रा की व्यासपीठ के लिए अलग व्यवस्था की गई है। करीब 170 वर्ग फीट लंबा मंच बनाया गया है। इसकी ऊंचाई करीब 10 फीट है, ताकि पंडाल के अंतिम हिस्से में बैठे श्रद्धालु भी पं. मिश्रा को देख सकें।

 ⁠

Read More: ‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

हर पंडाल में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। वीआईपी सबसे आगे बैठेंगे। पंडाल और टेंट की कैपेसिटी 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की है। पीने के पानी, टॉयलेट, हेल्थ कैंप समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

Read More: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने ही कूद पड़ा शख्स, मची अफरा-तफरी

जानें क्या क्या रहेंगी सुविधा

बस सुविधा भी रहेगी: भोपाल के नरेला क्षेत्र में करीब 100 बसों से श्रद्धालुओं को कथास्थल तक लाया जाएगा। कथास्थल के एंट्री गेट से पंडाल तक बस या अन्य वाहनों की सुविधा रहेगी।

Read More: India Live News 10 June 2023: लाडली बहनों के चेहरें पर छाएगी मुस्कान, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे खातों में पैसे ट्रांसफर

हर गेट पर हेल्प डेस्क: श्रद्धालुओं के लिए बने 6 गेट पर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। यहां वॉलेंटियर्स तैनात होंगे, जो श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचने में मदद करेंगे। कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

Read More: शनि देव की कृपा से भरेगा खजाना, इन चार राशि वालों को होने जा रहा है बड़ा फायदा, सरकारी नौकरी के भी आसार

तीन एम्बुलेंस भी रहेंगी: मौके पर तीन एम्बुलेंस मौजूद रहेंगी। इसमें एक बुलेट एम्बुलेंस भी शामिल हैं, ताकि वह मैदान के हर कोने तक पहुंच सके।

50 हजार श्रद्धालुओं के लिए बनेगा भोजन: बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी भी बनाई जाएगी। रोजाना 50 हजार लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा। इसे बनाने में 100 से ज्यादा कर्मचारी जुटेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।