School Teacher Viral Video: बच्चों को पढ़ाना छोड़ क्लासरूम में आराम फरमाते नजर आए शिक्षक, बच्चों ने भी खोली पोल, वायरल हुआ वीडियो
School Teacher Viral Video: पन्ना जिले के प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा में शिक्षक के आराम करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
School Teacher Viral Video/Image Credit: IBC24
- बच्चों को पढ़ाना छोड़ क्लासरूम में आराम फरमाते नजर आए शिक्षक।
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो।
- जन शिक्षा केंद्र ककरहटी के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा का है वीडियो।
पन्ना: School Teacher Viral Video: शिक्षा के मंदिर में जब बच्चों को ज्ञान मिलना चाहिए, तब शिक्षक खुद आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। यह मामला पन्ना जिले के जन शिक्षा केंद्र ककरहटी के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा का है, जहाँ एक शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते पकड़े गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा शिक्षक का वीडियो
School Teacher Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक ओम प्रकाश यादव कक्षा में बच्चो को पढ़ाने के वजाय क्लास रूम में ही आराम फरमाते दिख रहे है। वहीं बच्चे स्कूल टाइम में इधर-उधर घूम रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों की क्लास में ही बिस्तर लगा हुआ है, जिस पर मास्टर जी आराम फरमा रहे है। उक्त वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह सरकार जहां बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और मोटी वेतन इन शिक्षकों को दे रही है। शिक्षक बच्चो को पढ़ाने की जगह क्लास रूम में ही आराम फरमा रहे है।
बच्चों ने खोली शिक्षक की पोल
School Teacher Viral Video: स्थानीय लोगों की जागरूकता से यह मामला सामने आया। जब उन्होंने कैमरे पर बच्चों से बात की, तो बच्चों ने खुलकर बताया कि शिक्षक ओम प्रकाश यादव अक्सर स्कूल आते हैं, तो या तो सोते रहते हैं या फिर बिना किसी सूचना के स्कूल से भैंस चराने चले जाते है। बच्चों की इन बातों की पुष्टि स्कूल में मौजूद एक अन्य शिक्षिका ने भी की। वहीं बच्चो ने बताया कि, शिक्षक कभी-कभी हस्ताक्षर करके अपनी भैंसो को भी चराने चले जाते है। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे इन बच्चो का भविष्य सुधरेगा।

Facebook



