Ganesh utsav 2025: राज्य के हर गणेश समिति को BJP सरकार देगी 25-25 हजार रुपये.. आज से शुरू हुआ वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के अगले दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह पर्व महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है।

Ganesh utsav 2025: राज्य के हर गणेश समिति को BJP सरकार देगी 25-25 हजार रुपये.. आज से शुरू हुआ वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन

Ganesh utsav 2025 || Image- IBC24 News FILE

Modified Date: August 23, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: August 23, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गणेश उत्सव भजन मंडलों को मिलेगा 25,000 अनुदान
  • 1,800 मंडलों को वाद्ययंत्र के लिए आर्थिक मदद
  • 23 अगस्त से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन पोर्टल

Ganesh utsav 2025: मुंबई: महाराष्ट्र सरकार आगामी गणेश उत्सव के लिए वाद्ययंत्र खरीदने हेतु 1,800 भजन मंडलों को 25,000-25,000 रुपये का पूंजी अनुदान देगी। राज्य के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को यह कहा।

READ MORE: Pitru Paksha 2025 Date: पितृ पक्ष की शुरुआत और समापन ग्रहण से, रखें ये सावधानी, हो सकता है बड़ा नुकसान

सत्ताइस अगस्त से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव को इस वर्ष राज्य उत्सव का दर्जा दिया गया है। शेलार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘इस पहल के तहत, 1,800 भजन मंडलों को संगीत वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे। यह निर्णय त्योहार के उपलक्ष्य में पूरे महाराष्ट्र में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का हिस्सा है।’ अनुदान के लिए 23 अगस्त से छह सितंबर तक वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। शेलार ने भजन मंडलों से योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

 ⁠

कब से है Ganesh utsav 2025?

Ganesh utsav 2025: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के अगले दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह पर्व महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की भव्य तरीके से पूजा की जाती है। भक्तजन अपने घरों पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा एवं आरती करते हैं।

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश महोत्सव शुरू होता है। वहीं, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का भक्ति भाव से विसर्जन किया जाता है। गणेश महोत्सव के दौरान गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। आइए, गणेश चतुर्थी की सही डेट, शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं।

READ ALSO: Aaj Ka Rashifal 23rd August 2025: आज शनिदेव का विशेष प्रभाव इन तीन राशि के जातकों पर.. खुलने वाली है बंद किस्मत, जानें कैसे होगा फायदा

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसके लिए 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी को मनाई जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown