Bullies shot the district panchayat member

Panna News: बदमाशों के हौसले बुलंद, इस बात पर जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली

Bullies shot the district panchayat member बदमाशों के हौसले बुलंद, इस बात पर जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2023 / 02:53 PM IST, Published Date : June 15, 2023/2:53 pm IST

पन्ना। पूरे मध्यप्रदेश सहित देश में मनरेगा का काम मशीनों से नहीं होगा ऐसे आदेश केंद्र और राज्य सरकार के हैं, लेकिन सिमरिया तहसील के अतरहाई पंचायत में कुछ दबंग लोग जेसीबी से काम कर रहे थे, जिसका जिला पंचायत सदस्य जो वार्ड नंबर 11 से मनोनीत है उन्होंने इस काम का विरोध किया।

Read More: राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश, 300 प्रदेश पदाधिकारियों को देंगे टिप्स 

विरोध करने के चलते ही गांव के 5 से 6 दबंगों ने उनको गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी है और सिर पर भी चोटें आई हैं। जिला पंचायत सदस्य को गंभीर हालत में पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के ऊपर मामला दर्ज नहीं किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है भारी पुलिस बल ग्राम अतरहाई में भेजा गया है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें