पन्ना: Daughter Kills Father: धर्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजूपुर में 9 अप्रैल की रात सामने आई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस पिता ने अपनी बेटी को पाला-पोसा, उसी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया।
Daughter Kills Father: हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक की बेटी रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जो सच सामने आया वह रिश्तों को शर्मसार करने वाला था। पुलिस के मुताबिक रामबाई और राजू के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन पिता रामकेश यादव इन संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा।
Daughter Kills Father: घटनाक्रम के अनुसार रामबाई ने रात में अपने पिता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब पिता बेसुध हो गए, तो उसने प्रेमी राजू को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर एक धारदार कुल्हाड़ी से रामकेश यादव का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए रामबाई यादव और राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" इसलिए की गई क्योंकि मृतक पिता रामकेश यादव अपनी बेटी रामबाई के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे। यह विरोध ही हत्या की वजह बना।
"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में किस तरह की साजिश रची गई थी?
"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में बेटी ने पहले पिता को नींद की गोली देकर बेसुध किया, फिर प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से गला रेत कर हत्या कर दी गई।
क्या "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है?
हाँ, "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में पुलिस ने रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" में प्रयुक्त हथियार क्या था?
"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" वारदात में धारदार कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
क्या "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था?
जी हाँ, "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है, जिसमें बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।