Daughter Kills Father: इश्क में अंधी हुई बेटी ने रच डाली खून की साजिश, चाय में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी संग कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला

इश्क में अंधी हुई बेटी ने रच डाली खून की साजिश...Daughter Kills Father: Daughter blinded by love hatched a murderous conspiracy

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 01:43 PM IST

Daughter Kills Father | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • "प्रेमी के साथ रची खौफनाक साज़िश,
  • बेटी ने चाय में दी नींद की गोली,
  • कुल्हाड़ी से काटकर कर दी पिता की हत्या

This browser does not support the video element.

पन्ना: Daughter Kills Father:  धर्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजूपुर में 9 अप्रैल की रात सामने आई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस पिता ने अपनी बेटी को पाला-पोसा, उसी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया।

Read More : Allahabad High Court on Rape Case: “पीड़िता ने खुद मुसीबत को न्योता दिया” रेप के आरोपी को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

प्रेम संबंध में बना था पिता बाधा

Daughter Kills Father: हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक की बेटी रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जो सच सामने आया वह रिश्तों को शर्मसार करने वाला था। पुलिस के मुताबिक रामबाई और राजू के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन पिता रामकेश यादव इन संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा।

Read More : Bilaspur Railway Station News: टिकट के लिए दर-दर भटक रहे यात्री.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बदइंतज़ामी का आलम, यात्रियों ने कह दी ये बड़ी बात

पहले पिलाई नींद की दवा, फिर गला रेत कर की हत्या

Daughter Kills Father: घटनाक्रम के अनुसार रामबाई ने रात में अपने पिता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब पिता बेसुध हो गए, तो उसने प्रेमी राजू को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर एक धारदार कुल्हाड़ी से रामकेश यादव का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए रामबाई यादव और राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" क्यों की गई?

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" इसलिए की गई क्योंकि मृतक पिता रामकेश यादव अपनी बेटी रामबाई के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे। यह विरोध ही हत्या की वजह बना।

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में किस तरह की साजिश रची गई थी?

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में बेटी ने पहले पिता को नींद की गोली देकर बेसुध किया, फिर प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

क्या "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हाँ, "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामले में पुलिस ने रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" में प्रयुक्त हथियार क्या था?

"पिता की हत्या प्रेमी के साथ" वारदात में धारदार कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

क्या "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था?

जी हाँ, "पिता की हत्या प्रेमी के साथ" एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है, जिसमें बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।