Panna News : रातों-रात बदल गई मजदूर की क़िस्मत खुदाई करते वक़्त मिली ऐसी चीज़ की बन गया लखपति …..

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मजदूर की किस्मत चमक उठी जब खुदाई के दौरान उसे पाँच चमचमाते हीरे मिले, जिनकी कीमत लगभग ₹20 लाख आँकी गई है। सभी हीरे नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।

Panna News : रातों-रात बदल गई मजदूर की क़िस्मत खुदाई करते वक़्त मिली ऐसी चीज़ की बन गया लखपति …..

Panna News


Reported By: Amit Khare,
Modified Date: November 7, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: November 7, 2025 8:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पन्ना में मजदूर को 5 हीरे मिले।
  • कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट, अनुमानित कीमत करीब ₹20 लाख।
  • सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा, जल्द होगी नीलामी।

पन्ना: कहते हैं कि पन्ना की धरती पर सिर्फ मिट्टी नहीं, बल्कि किस्मत खुद हीरों में चमकती है। यहाँ कभी भी किसी की भी किस्मत बदल जाती है । ठीक ऐसा ही ब्रजेंद्र शर्मा के साथ हुआ है। हीरों की नगरी पन्ना से बड़ी खबर सामने आई है। हीरा खदान में खुदाई के दौरान खदान कर्मी ब्रजेंद्र शर्मा को एक साथ पाँच नग चमचमाते हीरे मिले हैं। इन हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। सभी हीरे नियमानुसार पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।

एक साथ मिले पाँच हीरे

Panna News जानकारी के अनुसार, पन्ना के सिरस्वहा ग्राम की भरका हीरा खदान में ब्रजेंद्र शर्मा पिछले पाँच माह से मजदूरी कर रहे थे। अचानक आज खुदाई के दौरान उन्हें पाँच नग चमचमाते हीरे मिले। हीरों की चमक देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अधिकारियों के अनुसार, मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आँकी जा रही है।

हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के

सभी हीरे नियमानुसार पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन पाँच हीरों में से तीन हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के हैं, जबकि दो हीरे कम उज्ज्वल किस्म के हैं। हीरा विभाग द्वारा अब इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

 ⁠

रातों-रात बन गए लखपति

Panna News ब्रजेंद्र शर्मा रातों-रात लखपति बन गए। उन्होंने बताया कि इस खदान में वे छह साझेदार (पार्टनर) हैं। अब उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे पैसे का सदुपयोग करेंगे। वहीं, स्थानीय क्षेत्र में इस खोज के बाद उत्साह का माहौल है। लोग ब्रजेंद्र शर्मा की किस्मत की खुलकर सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।