Panna News: चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Panna News: चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Panna News/Image Source: IBC24
- चाय पीते ही सबकी हालत बिगड़ी,
- चाय में मिली मृत छिपकली,
- जिला अस्पताल में भर्ती,
पन्ना: Panna News: जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार होकर अस्पताल पहुँच गए। दरअसल चाय में मृत अवस्था में छिपकली मिलने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Read More : वक़्फ़ कानून पर SC में सुनवाई के बाद शुरू हुई सियासत.. नेताओं की क्या है प्रतिक्रियाएं, यहाँ पढ़ें..
Panna News: जानकारी के अनुसार रामनरेश यादव (36) और उनकी तीन बेटियाँ सविता (14), पूनम (12) और राधिका (8) चाय पी रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने लगे और उल्टियाँ होने लगीं। जब चाय के बर्तन को देखा गया, तो उसमें उबली हुई छिपकली मिली। परिजन उन्हें तुरंत सलेहा अस्पताल ले गए जहाँ से गंभीर हालत में चारों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Panna News: 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।

Facebook



