Panna News: देवी मां की कृपा से मजदूर की किस्मत चमकी! धरती की कोख से मिला 4 कैरेट का चमचमाता हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, लोगों ने बताया चमत्कार
Panna News: देवी मां की कृपा से मजदूर की किस्मत चमकी! धरती की कोख से मिला 4 कैरेट का चमचमाता हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, लोगों ने बताया चमत्कार
Panna News/Image Source: IBC24
- पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी!
- मिला 20 लाख का चमचमाता हीरा,
- मजदूर रातों-रात बना लखपति,
पन्ना: Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक खुशखबरी आई है जहां धरती की कोख से एक बार फिर हीरे ने एक मजदूर की जिंदगी बदल दी है। ग्राम राहुनिया के मजदूर गोविंद सिंह को अपनी जमीन खोदते हुए 4 कैरेट 4 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है।
गोविंद सिंह ने अपना यह अनमोल रत्न पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। हीरा विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी गुणवत्ता बहुत उच्च स्तर की है जिससे नीलामी में इसे ऊंची कीमत मिल सकती है। गोविंद सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन देवी की पूजा करता था और इसे ही अपनी किस्मत बदलने वाला आशीर्वाद मानता है। मजदूर ने कहा कि इस धन से वह अपनी खेती करेगा और अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण करेगा।
Panna News: पन्ना की हीरा बेल्ट में पहले भी कई मजदूरों की किस्मत ऐसे ही चमक चुकी है, और अब गोविंद सिंह भी उनकी कतार में शामिल हो गए हैं। हीरा पार्किंग के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा बहुत ही उज्जवल किस्म का है और इसका सही रख-रखाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- बीजेपी विधायक के सामने गरबा में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब दुर्गा वाहिनी ने उठाया ये बड़ा कदम
- छत्तीसगढ़ में पहली बार तीन दिन रुकेंगे PM मोदी, 28 से 30 नवंबर तक DG कॉन्फ्रेंस में होगी बड़ी चर्चा, गृहमंत्री अमित शाह और देशभर के डीजी रहेंगे मौजूद
- CM विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के लिए बनाए जाएंगे सियान गुड़ी, रायपुर-दुर्ग समेत इन जगहों में बनेंगे आलीशान वृद्धाश्रम

Facebook



