Reported By: Akash Rao
,Durg News/Image Source: IBC24
दुर्ग: Durg News: नवरात्र जैसे पावन पर्व के दौरान अश्लील गीतों पर डांस किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति भी सक्रिय हो गई है। संगठन की महिलाओं ने दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दुर्गा वाहिनी का कहना है कि नवरात्रि जैसे धार्मिक आयोजन के दौरान भद्दे और फूहड़ गीतों पर नृत्य करना आस्था के साथ खिलवाड़ है, जो अत्यंत निंदनीय है। महिलाओं का कहना है कि यह पूरा आयोजन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की मौजूदगी में हुआ जो कि एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक को ऐसे कार्यक्रम को तत्काल रुकवाना चाहिए था न कि चुपचाप देखकर आनंद लेना चाहिए।
Durg News: मातृशक्ति की महिलाओं ने यह भी मांग की है कि यदि प्रशासन ऐसे फूहड़ गानों पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो गरबा जैसे आयोजनों पर ही रोक लगा दी जाए। उनका तर्क है कि गरबा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा नहीं है। यहां परंपरागत रूप से जशगान, झांकियां और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है। महिलाओं ने वैशाली नगर विधायक के निवास के सामने स्थित लोकांगन में हुए उक्त कार्यक्रम की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।