Panna News: जिला अस्पताल में तांत्रिक का भयंकर ड्रामा! गर्भवती महिला का ऑपरेशन थिएटर के सामने चौंकाने वाला इलाज, वीडियो हुआ वायरल
Panna News: जिला अस्पताल में तांत्रिक का भयंकर ड्रामा! गर्भवती महिला का ऑपरेशन थिएटर के सामने चौंकाने वाला इलाज, वीडियो हुआ वायरल
Panna News/Image Source: IBC24
- जिला अस्पताल में शर्मनाक मामला,
- ऑपरेशन थिएटर के सामने चला झाड़-फूंक का ड्रामा,
- गर्भवती महिला के इलाज में तांत्रिक क्रिया वीडियो वायरल,
पन्ना: Panna News: जिला चिकित्सालय जो मरीजों के इलाज और जीवन रक्षा का केंद्र माना जाता है, वहीं एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के ठीक सामने एक गर्भवती महिला का इलाज करने की बजाय उसके परिजन एक तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाते रहे। यह सब अस्पताल परिसर के अंदर हुआ और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे। घटना देर रात की है और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही महिला, तांत्रिक और उसके परिजन जिला अस्पताल से गायब हो गए।
Read More : लड़कों से बात करने पर टोका, तो दो सहेलियां प्रेमियों के साथ रची फिल्मी साजिश, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था
Panna News: जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल लाया गया था। दर्द से कराह रही महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर भरोसा करने की बजाय एक तांत्रिक को बुलाया। तांत्रिक ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने ही अपनी तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी। तांत्रिक ने एक नाबालिग बच्ची के हाथों में नारियल पकड़ाया और जोर-जोर से मंत्रों का उच्चारण करने लगा। वह गर्भवती महिला पर अजीबोगरीब क्रियाएं करता रहा और नाबालिग को नारियल पकड़वाकर सिर में पानी की बोतल रखकर गर्भवती महिला के चक्कर कटवाता रहा।
Panna News: यह सब घंटों तक चलता रहा और वहां मौजूद महिला के परिजन और अन्य लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। किसी ने भी इस अंधविश्वास को रोकने की कोशिश नहीं की। लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह देखा और मीडिया के सामने अपना बयान भी दिया। की यहां अस्पताल में इलाज के दौरान तांत्रिक को देखकर हम सब दंग रह गए। डॉक्टर के बजाय तांत्रिक की ये हरकत देखना बेहद चिंताजनक है। मामला गंभीर है। हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। लोगों से आग्रह है कि इस तरह के अंधविश्वास में ना पड़ें।

Facebook



