Panna News: जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही! डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा
Panna News: जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही! डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा
Panna News/Image Source: IBC24
- पन्ना- जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत
- परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
- मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
पन्ना: Panna News: पन्ना के जिला चिकित्सालय एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। अजयगढ़ तहसील के ग्राम भैराहा निवासी मोना सेन की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, साथ ही पेट मे पल रहे नवजात की भी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
Panna News: रिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिला और कई घंटों तक महिला को तड़पते हुए देखा गया, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने समय पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया। उनका आरोप है कि अगर समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
Read More : दिनदहाड़े चाकू से हमला! पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक को गोदा, पुरानी रंजिश में बदले की खौफनाक वारदात
Panna News: वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने तत्काल जांच के निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि डॉक्टर इससे हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Panna News: यह कोई पहला मामला नहीं है जब पन्ना जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हों। अब देखना होगा कि इस बार जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा।

Facebook



