Publish Date - August 4, 2025 / 04:31 PM IST,
Updated On - August 4, 2025 / 04:31 PM IST
Katni Chakubaji News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
कटनी में दिनदहाड़े चाकू से हमला!
पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक पर हमला,
पुरानी रंजिश का खौफनाक बदला,
कटनी: Katni Chakubaji News: कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जिला अस्पताल परिसर के पास स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप एक युवक पर दो युवकों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया।
Katni Chakubaji News: गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घायल युवक हर्ष यादव, रंगनाथ थाना क्षेत्र का निवासी है। उस पर दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से जानलेवा हमला किया।
Katni Chakubaji News: हमलावरों में से एक की पहचान आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है जिस पर पहले भी घायल युवक हर्ष यादव ने चाकू से हमला किया था। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आकाश ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।