Panna News: पुलिसकर्मी की दादागिरी! युवक से की मारपीट कर लूटे पैसे, आक्रोशित व्यापारियों ने दिया धरना, ये है पूरा मामला
Panna News: पुलिसकर्मी की दादागिरी! युवक से की मारपीट कर लूटे पैसे, आक्रोशित व्यापारियों ने दिया धरना, ये है पूरा मामला
Panna News
पन्ना।Panna News: आज से 1 सप्ताह नागौद के एक व्यापारी रवि देव मिश्रा जो बृजपुर थाना अंतर्गत किसी व्यापारी से ट्रक लेने के लिए 50 हज़ार लेकर जा रहा था तभी बृजपुर थाने की पुलिस चेकिंग लगाए हुए थे। पीड़ित का कहना है कि उससे मारपीट की गई और आरोपी पुलिसकर्मी विनय कुमार ने 50 हज़ार की लूट की है एसपी को एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते आज नागौद और सतना के सर्व समाज के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना दिया। वहीं मामला बिगड़ता देख पुलिस कर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया और 3 दिन बाद जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Panna News: बता दें कि सर्व समाज द्वारा ज्ञापन में मांग की गई तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी को निलंबित किया जाए। 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन चला आखिरकार पुलिस के अधिकारी आए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि यह लोग धरना दिए थे जिस पर से आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है और 3 दिन बाद प्रतिवेदन जैसे ही आएगा आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



