Panna News: बदलेगी इस पर्यटन स्थल की तस्वीर, कुंड की खूबसूरती पर लगेंगे चार चांद
Panna News: बदलेगी इस पर्यटन स्थल की तस्वीर, कुंड की खूबसूरती पर लगेंगे चार चांद The picture of this tourist destination will change
Brihaspati Kund
अमित खरे, पन्ना:
Brihaspati Kund पर्यटन विकास निगम ने जलप्रपात बृहस्पति कुंड की खूबसूरती में चार चांद लगाने की तैयारी की है। इस कुंड पर 200 करोड़ रुपए से कांच का पुल बनाया जाएगा ताकि पर्यटक पुल से वाटर फॉल का सौंदर्य निहार सकें। यह प्रदेश का पहला कांच पुल होगा। सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के साथ नौका विहार भी कराए जाएंगे। इसे 12 महीने में पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी भी है। इसके लिए कुंड के पानी को लिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है साथ ही कई पार्किंग टिकिट काउंटर सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली है।
Brihaspati Kund टीम के सुझाव की बात करें तो बृहस्पति कुंड के विकास की रूपरेखा का प्रस्ताव तत्कालीन कलेक्टर संजय मिश्र ने बनाया है। इस पर पर्यटन सचिव शिवशेखर शुक्ला ने वास्तुविद् सतीश कालांतरे, कार्यपालन यंत्री चौरसिया व उपयंत्री विवेक चौबे की टीम भेजी। टीम ने कुंड के चारों ओर रैलिंग व ग्लास ब्रिज बनाने का सुझाव दिया है।

Facebook



