Panna Diamond News: पलभर में चमकी महिला की किस्मत, मिला 2.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

Panna Diamond News: पलभर में चमकी महिला की किस्मत, मिला 2.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 05:49 PM IST

Panna Diamond News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला को 2 कैरेट 69 सेंट का हीरा मिला।
  • पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा किया ।
  • आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

पन्ना। Panna Diamond News:  पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है, जिससे महिला और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। जिसे महिला ने आज हीरा कार्यालय में जमा किया।

Read More: Suzlon Share Price: पकड़ेगी रॉकेट की स्पीड! एनर्जी स्टॉक में आएगा कैश का तूफान, जानिए क्यों HOLD करना है जरूरी… 

महिला ने बताया कि, पिछले दो सालों से चोपड़ा की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थी। कड़ी धूप, धूल और अथक परिश्रम के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी यह लगन और धैर्य आखिरकार रंग लाया और आज उन्हें यह बेशकीमती तोहफा प्रकृति से मिला है। हीरा पारखी ने हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

Read More: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जलवा बरकरार, तीसरे दिन भी किए ताबड़तोड़ कलेक्शन

Panna Diamond News:  वहीं नीलामी से मिलने वाली राशि, शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को सौंप दी जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पन्ना की धरती किस तरह से अपने भीतर बेशकीमती रत्नों को समेटे हुए है और कैसे यह मेहनती लोगों की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है।