Reported By: Amit Khare
,Panna Diamond News/ Image Credit: IBC24
पन्ना। Panna Diamond News: पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है, जिससे महिला और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। जिसे महिला ने आज हीरा कार्यालय में जमा किया।
महिला ने बताया कि, पिछले दो सालों से चोपड़ा की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थी। कड़ी धूप, धूल और अथक परिश्रम के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी यह लगन और धैर्य आखिरकार रंग लाया और आज उन्हें यह बेशकीमती तोहफा प्रकृति से मिला है। हीरा पारखी ने हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
Panna Diamond News: वहीं नीलामी से मिलने वाली राशि, शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को सौंप दी जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पन्ना की धरती किस तरह से अपने भीतर बेशकीमती रत्नों को समेटे हुए है और कैसे यह मेहनती लोगों की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है।