Panna News: रात के अंधेरे का फायदा उठाकर होटल में घुसा बाघ, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

रात के अंधेरे का फायदा उठाकर होटल में घुसा बाघ, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल Tiger entered in MP Tourism's Hotel Jungle Camp

Panna News: रात के अंधेरे का फायदा उठाकर होटल में घुसा बाघ, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

Tiger entered in MP Tourism's Hotel Jungle Camp

Modified Date: April 23, 2023 / 12:27 pm IST
Published Date: April 23, 2023 12:26 pm IST

Tiger entered in MP Tourism’s Hotel Jungle Camp: पन्ना।  देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि अब राह चलते लोगों को बाघों के दीदार हो रहे हैं और अब यह बाघ रिहायशी क्षेत्रों में भी घुसने लगे हैं, जिससे लोग भयभीत नजर आ रहे हैं।

READ MORE:  गांव के ही युवक ने देवी चौराहा के अंदर की ऐसी हरकत, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा 

Tiger entered in MP Tourism’s Hotel Jungle Camp: ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला ग्राम में स्थित एमपी टूरिज्म के होटल जंगल कैंप में अचानक बाघ आ गया। बताया जा रहा है कि बाघ कई घंटों तक इस एरिया में टहलता रहा जिसके बाजू मे मडला थाना बना हुआ है वही रिहायशी बस्तियों में बाघ के दिखने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप का माहौल है। हालांकि घटना के बाद किसी भी तरह की जनहानि या किसी के हताहत होने की कोई खबर फिलहाल नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में