संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया मुरैना में चुनाव प्रचार, बोले- कांग्रेस और नरेंद्र सिंह तोमर का एक ही दुश्मन वह है सिंधिया

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया मुरैना में चुनाव प्रचार, बोले- कांग्रेस और नरेंद्र सिंह तोमर का एक ही दुश्मन वह है सिंधिया

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया मुरैना में चुनाव प्रचार, बोले- कांग्रेस और नरेंद्र सिंह तोमर का एक ही दुश्मन वह है सिंधिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 23, 2020 10:36 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जंग इन दिनों उफान पर है, दोनों की दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कहा है कि ग्वालियर चंबल में नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस का एक ही दुश्मन है वह है ज्योतिरादित्य सिंधिया। विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से चंबल की 16 सीटें कांग्रेस जीत रही है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता एक-एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस ने एमपी के नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी प्रचार में उतार दिया है, छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल खुद और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार में जुटे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस नेता अजय सिंह भी इसी संभाग में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कह चुके हैं। उन्होंने भी नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की थी और नरेन्द्र सिंह के मुख्यमंत्री न बन पाने के लिए सिंधिया को दोषी करार दिया था।

ये भी पढ़ें: 26 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश घोषित, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

अ​जय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए चंबल की जनता से ऐसे धोखेबाज को सजा देने की अपील की थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कांग्रेसी नेता ने मंच से बीजेपी के नेता की तारीफ की हो। ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र होने से कांग्रेस की ये सोची समझी रणनीति रही है जिसमें उन्होने अजय सिंह की सभा करवाई, उसी बात को अब विकास उपाध्याय ने दोहराया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com