Jabalpur Nurse Video : अकेले कमरे में नर्स को पाकर ‘मैडम’ ने खोया आपा! पहले की ऐसी गंदी हरकत, फिर दी ‘बाहर देख लेने’ की धमकी CCTV देख रह जाएंगे दंग
सिहोरा सिविल अस्पताल में पूर्व पार्षद सबा खान ने नर्स श्वेता नेगी से बदसलूकी की। नर्स ने बिना डिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन लगाने से मना किया था। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और नर्स ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तथा सिहोरा थाने में की।
Jabalpur Nurse Video/ Image Source : IBC24
- सिहोरा सिविल अस्पताल में पूर्व पार्षद सबा खान ने नर्स से बदसलूकी की।
- नर्स ने बिना डिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन लगाने से मना किया था।
- विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नर्स ने शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों और थाने में की।
Jabalpur Viral Video जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा सिविल अस्पताल से गंभीर मामला सामने आया है। कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद ने अस्पताल में ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स द्वारा बिना किसी डिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन लगाने से मना करने पर नर्स के साथ बदसलूकी की है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद नर्स ने मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारी और सिहोरा थाने में की है।
बाहर से इंजेक्शन लेकर पहुंची थी अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिहोरा के सिविल अस्पताल का है। नगर पालिका की पूर्व पार्षद सबा खान एक महिला के साथ बाहर से इंजेक्शन लेकर इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंची। ड्यूटी पर तैनात नर्स श्वेता नेगी ने सबा खान को बिना किसी डिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया।
बाहर देखने की दी धमकी
इसी बात से सबा खान भड़क गई और नर्स श्वेता नेगी से बदसलूकी करते हुए धक्कामुक्की की और नर्स को बाहर देख लेने की धमकी दी। दोनों के बीच हुआ यह विवाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। नर्स ने मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की। CMHO संजय मिश्रा का कहना है कि नर्स ने मामले की शिकायत विभाग के साथ-साथ थाने में भी की है। नर्स श्वेता नेगी ने अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाते हुए इंजेक्शन लगाने से मना किया था।
इन्हे भी पढ़े :

Facebook



