….शराब माफियाओं को मारूंगी घसीटकर, महिला विधायक का बड़ा बयान
....शराब माफियाओं को मारूंगी घसीटकर, महिला विधायक का बड़ा बयानः Patharia MLA Rambai said that I will drag and kill the liquor mafia
जबलपुरः Patharia MLA Rambai मध्यप्रदेश की पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी विधानसभा में मुहिम छेड़ने का ऐलान किया है। विधायक रामबाई ने कहा कि मैं अवैध शराब के खिलाफ अपनी विधानसभा में मुहिम छेड़ूंगी। शराब माफिया पर सिर्फ पत्थर नहीं फेंकूंगी बल्कि उन्हें घसीटकर मारूंगी। इसके लिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं को साथ ले जाकर गांव-गांव में शराब बेचने वालों को घर जाउंगी।
Read more : …तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लोकसभा में अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, जानिए क्या था माजरा
Patharia MLA Rambai उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि स्थिति नहीं सुधरी तो तो अवैध शराब के ठीयों पर आग लगाउंगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब से गरीबों के घर जल रहे है और ठेकेदार अपने घर भर रहे है। अवैध शराब ने कई लोगों को बर्बाद कर दिया है। अब इसके खिलाफ अभियान शुरू करना ही होगा।

Facebook



