…तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लोकसभा में अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, जानिए क्या था माजरा

...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा! I will Quit Politics if Adhir Ranjan Chowdhury Prove Any Case on Me: Ajay Mishra Teni

…तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, लोकसभा में अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, जानिए क्या था माजरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: March 28, 2022 3:23 pm IST

नई दिल्ली: I will Quit Politics संसद में आज ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022’ पेश करने के दौरान एक बार फिर लखीमपुर खीरी का मामला गूंजा। दरअसल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर जीप चढ़ाए जाने के मामले की ओर इशारा करते हुए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को टोक दिया। इसके बाद टेनी बौखला गए और उन्होंने भरे सदन में ये कह दिया कि अगर उनके खिलाफ कोई केस वो बता दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

I will Quit Politics अजय मिश्रा टेनी ने कहा, मैं अधीर रंजन चौधरी को बताना चाहता हूं कि मैंने 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। अगर मेरे खिलाफ एक भी केस हो और एक मिनट के लिए भी मैं थाने और जेल में गया हूं। इसे आप साबित कर देंगे तो मैं अभी राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

 ⁠

Read More: युवक ने 2.6 लाख रुपए की बाइक, 1-1 रुपए के सिक्के में किया भुगतान, गिनने में शोरूम वालों को लग गए 10 घंटे

सोमवार को संसद में पेश किया गया ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022’ (आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक) में पुलिस को विशेष अधिकार दिए गए हैं। इसमें पुलिस को किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव है।

Read More: बार में छापेमारी, 27 गिरफ्तार, अश्लील डांस के साथ चल रही थी अवैध गतिविधियां.. 12 महिलाओं को छुड़ाया गया 

बिल पर बोलते हुए अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि कैदियों की पहचान अधिनियम 1920 में बनाया गया था। इस कानून को 102 साल हो गए हैं। अधिनियम में केवल उंगलियों के निशान और पैरों के निशान के संग्रह का प्रावधान है। दुनिया में तकनीकी और वैज्ञानिक परिवर्तन हुए हैं, अपराध और इसकी प्रवृत्ति बढ़ी है इसलिए हम आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 लाए हैं। यह विधेयक ना केवल जांच एजेंसियों की मदद करेगा बल्कि कोर्ट में मामला साबित करने में भी मददगार होगा।

Read More: इन 5 राशियों के लोग हो सकते हैं मालामाल, शुक्र करने वाले हैं इस राशि में गोचर


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"