PCC Chief Jitu Patwari In Mahakal Mandir : बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी, दर्शन के बाद भाजपा पर साधा निशाना
PCC Chief Jitu Patwari In Mahakal Mandir : एमपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे।
Jitu Patwari In Mahakal Mandir
विजय नीमा की रिपोर्ट…
उज्जैन : PCC Chief Jitu Patwari In Mahakal Mandir : एमपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। जीतू पटवारी बाबा महाकाल की विशेष पूजन अर्चना की। बाबा महाकाल की पूजा के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज मामा ने चुनाव के पहले जो वादे किए हैं, वह अभी तक भाजपा सरकार ने पूरे नहीं किए।
पीसीसी चीफ ने भाजपा पर साधा निशाना
PCC Chief Jitu Patwari In Mahakal Mandir : जीतू पटवारी ने कहा कि, गेहूं का समर्थन मूल बढ़ाएं, लाडली बहनों के खाते में 3 हजार रुपए डालें जो वादे मोदी की गारंटी के अपने किए हैं उसे पूरा करें। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। इसी को लेकर बाबा महाकाल से आज प्रार्थना भी की है। मध्य प्रदेश समृद्ध बने इसकी कामना मेरे द्वारा बाबा महाकाल से की गई है. इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक मौजूद रहे। आपको बता दें कि जीतू पटवारी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे थे।

Facebook



