विधायकों से फोन पर बात कर रहे PCC चीफ जीतू पटवारी! पार्टी न छोड़ने की दे रहे सलाह

PCC Chief Jitu Patwari on kamalnath: खबर है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधायकों से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। उन्हे समझाइश दी जा रही है कि वे पार्टी न छोड़ें। कांग्रेस में जल्द सब कुछ ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है।

विधायकों से फोन पर बात कर रहे PCC चीफ जीतू पटवारी! पार्टी न छोड़ने की दे रहे सलाह

Jitu Patwari on BJP

Modified Date: February 18, 2024 / 01:53 pm IST
Published Date: February 18, 2024 1:29 pm IST

PCC Chief Jitu Patwari on kamalnath: भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ उनके बेटे नकुलनाथ और एमपी के कई कांग्रेस विधायकों की बगावत की खबरों के बाद अब कांग्रेस संगठन हरकत में आया है। संगठन में कल से ही खलबली मची हुई। बड़े नेता खुद को दिलासा देते भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विधायकों से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। उन्हे समझाइश दी जा रही है कि वे पार्टी न छोड़ें। कांग्रेस में जल्द सब कुछ ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है।

read more: Dongargarh के Bamleshwari Mandir में आपत्तिजनक घटना। मंदिर के टीवी स्क्रीन में चला अश्लील वीडियो

बता दें ​कि गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को आनन-फानन में भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही इनकार किया। हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं।

 ⁠

read more: नवी मुंबई में 5.5 लाख रुपये की मेफेड्रोन के साथ नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार

पूर्व सीएम कमलनाथ पहली बार 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और वह छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा सांसद रहे। फिलहाल वह छिंदवाड़ा से विधायक हैं जबकि उनके बेटे नकुलनाथ स्थानीय सांसद हैं। बताया जाता है कि 77 वर्षीय कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से असंतुष्ट थे और विधानसभा चुनाव हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोधी हो गए थे।

हालांकि, पटवारी ने उन खबरों का खंडन किया कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद नाथ नाराज थे। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com