Reported By: Manoj Jaiswal
,Water Problem in Mauganj
Water Problem in Mauganj : मऊगंज। मध्यप्रदेश के जिला मऊगंज के नईगढ़ी तहसील से हैं जहां भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग के कर्मचारी व नल जल का काम कर रहे ठेकेदारों की मनमानी एवं जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण क्षेत्र के निवासियों के लिए जल संकट खड़ा हो गया है। पेयजल समस्या से जूझ रहे नगरवासी बुधवार की सुबह सामूहिक रूप से डिब्बा लेकर पानी की मांग करने नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए।
पेयजल संकट से परेशान नगर वासियों ने कहा कि सुबह 5 बजे से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। नल जल योजना का पानी नहीं दिया जाता है। कहने के लिए तो जनता के सुखाधिकार को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था के लिए नगर में ट्रैंकर लगाए गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि टैंकर का पानी सिर्फ कुछ चिन्हित लोगों रसूखदारों तक ही सीमित रह गया है।
लोगों ने कहा पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं सुबह से शाम तक बिजली कटौती की जाती है। नगर परिषद को हर माह पानी का टैक्स देता हूं फिर भी मजबूरी में पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में स्नान करने के लिए पानी मिलना तो दूर पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। पेयजल संकट से जूझ रहे नईगढ़ी नगर वासियों ने कहा साहब पानी की व्यवस्था कर दीजिए।