मप्र के लोग आतुर हैं प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने के लिए : कमलनाथ
मप्र के लोग आतुर हैं प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने के लिए : कमलनाथ
जबलपुर, 21 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के लोग भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाने के लिए आतुर हैं।
कमलनाथ ने पाटन में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है और हर दिन एक नया घोटाला सामने आता है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘मध्यप्रदेश के लोग वास्तव में शिवराज सिंह चौहान सरकार को हटाने के लिए अधीर हैं। लोग या तो भ्रष्टाचार देख रहे हैं या इसके शिकार हो रहे हैं।’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चौहान साल के अंत में होने वाले राज्य चुनावों से पहले नौटंकी कर रहे हैं और बिना सोचे-समझे घोषणाएं कर रहे हैं । उन्हें ऐसा लगता है कि वह अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं और यह सबसे बड़ी चुनौती है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।’
कांग्रेस नियमित रूप से भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार और राज्य में ’50 प्रतिशत कमीशन राज’ के अस्तित्व के आरोपों के साथ हमला करती रही है। भाषा सं दिमो रंजन
रंजन

Facebook



