बिजली कटौती…घर में असंतोष! कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से हलाकान हुए लोग

कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से हलाकान हुए लोग! People upset due to undeclared power cuts in many areas

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 30, 2021 10:49 pm IST

भोपाल: प्रदेश के चुनाव में सड़क,बिजली, पानी हमेशा से बड़े मुद्दे रहे हैं जो कि जनता से सीधे जुड़ते हैं। बहुत वक्त नहीं हुआ है जब राजधानी में सड़कों की खस्ताहालत को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए फौरन उन्हें दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। अब प्रदेश में कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है, जिस पर सत्तासीन भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी आक्रोश जताते हुए जल्द इसे दूर करने की मांग की है। जाहिर है विपक्ष को इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का खुला मौका मिला है।

Read More: पावर कट का करंट…बेहाल उद्योग! छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गहराता दिख रहा है बिजली संकट

बिजली कटौती पर ये बयान विपक्ष के किसी नेता का नहीं है, बल्कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का है। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अघोषित पावर कट हो रहा है। घंटे दो घंटे का नहीं बल्कि 10 से 12 घंटे तक का। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में किसानों को चिंता सताने लगी है, जिन्हें फसलों को पानी देना है, बच्चों को पढ़ाना है। हालात देखकर लगता है की कहीं फिर तो लालटेन का वो दौर नहीं आ जाएगा। वैसे ये डर न सिर्फ आपको हमको है बल्कि सत्ता पक्ष के विधायकों को भी है। टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की, तो सीनियर विधायक अजय विश्नोई ने भी ये दावा किया कि अघोषित पॉवर कट के नतीजे बीजेपी के लिए ठीक नहीं होंगे। बिजली संकट पर अपनों की शिकायत के बावजूद सरकार इसे भी कांग्रेस का ही पॉलिटिकल स्टंट बता रही है।

 ⁠

Read More: 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक लगाया गया लॉकडाउन, शादी-अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग, यहां जारी हुआ आदेश

मध्यप्रदेश में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस भी हमलावर है और इसे सियासी मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी है, क्योंकि कांग्रेस को 2018 में किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ पर ही सत्ता मिली थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली संकट को लेकर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि में बिजली का संकट दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों, कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है , कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है। कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने की कगार पर है। मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर सामने आ रहा है, सरकार इन सब मामलों से बेखबर बनी हुई है? मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रदेश की जनता को इस बिजली संकट व मनमाने बिजली बिलों से मुक्ति दिलाये अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, इस मुद्दे पर हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे।

Read More: परिवहन विभाग में बंपर तबादले, जारी आदेश में परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक का नाम शामिल, देखिए पूरी सूची

बिजली संकट की एक बड़ी वजह सिंगाजी, सारणी, बिरसिंहपुर, चचाई जैसे पावर प्लांट में बिजली उत्पादन प्रभावित होना है। इन प्लांट्स में काम तकरीबन बंद है। दरअसल इस वक्त बिजली की मांग अधिक नहीं होने के कारण मेंटेनेंस का काम किया जाता है। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है, हालांकि उत्पादन पर्याप्त होने से इसका असर दिखाई नहीं देता। लेकिन इस दफे प्रदेश के बांध सूखे पड़े हैं, कोयले की भारी कमी है। बिजली का प्रोडक्शन तकरीबन बंद है। ऐसे में उपभोक्ताओं को मेंटेनेंस के वक्त दी जाने वाली बिजली के नहीं होने के कारण बिजली संकट गहरा गया है। अब बड़ी चुनौती बीजेपी सरकार के सामने है, क्योंकि कांग्रेस तो इसे लालटेन युग में दोबारा वापसी के संकेत बता रही है।

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, वाट्सअप पर तस्वीर भेजकर होती थी बुकिंग, पुलिस ने किया भांडाफोड़


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"