Phool Singh baraiya Controversy: फूल सिंह बरैया के बयान ने पकड़ा तूल, सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी से कर दी बड़ी मांग, आप भी देखें वीडियो
Phool Singh baraiya Controversy: विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं के लिए दिए गए बयान पर सीएम डॉ मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Phool Singh baraiya Controversy/Image Credit: MP DPR
- कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान।
- विधायक बरैया के बयान के बाद शुरू हुई बयानबाजी।
- सीएम डॉ यादव ने की विधायक बरैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
Phool Singh baraiya Controversy: भोपाल: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी विधायक बरैया के बयान पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं (Phool Singh baraiya Controversy)। फूल सिंह बरैया का कहना है कि, रेप करने से मिलता है तीर्थ यात्रा का फल मिलता है। फूल सिंह बरैया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बयान भी सामने आया है।
सीएम यादव ने की बरैया को पार्टी से बाहर करने की मांग
Phool Singh baraiya Controversy: सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, मैं फूल सिंह बरैया के बयान की निंदा करता हूं। सीएम डॉ यादव ने कहा कि, विधायक बरैया ने अपने बयान से सामाजिक विद्वेष पैदा किया (Phool Singh baraiya Controversy)। राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। ऐसे में उन्हें फूल सिंह बरैया के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। राहुल गांधी उन्हें पार्टी से बहार करें और सस्पेंड करके ये बताएं की समाज के बाकी वर्गों के प्रति भी उनकी संवेदनाएं हैं। सीएम डॉ यादव ने आगे कहा कि, फूल सिंह बरैया एक विधायक है ऐसे में उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
क्या है फूल सिंह बरैया का बयान
Phool Singh baraiya Controversy: दरअसल, एक नामी संस्थान को इंटरव्यू देते हुए फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) ने बात करते हुए कहा कि खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है। SC, ST, OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं है, उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथो में लिखा है। SC, ST महिलाओं से संबंध बनाने से तीर्थ जितना फल मिलता है ये बातें धर्म ग्रथों में लिखी हुई है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं। घर पर रहते हैं और रात में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं फिर उसके साथ सहवास करते हैं।
इंदौर में विधायक बरैया ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिलाओं को लेकर MLA ने दिया है विवादित बयान#Indore #RahulGandhi @RahulGandhi #PhoolSinghBareiya @INCIndia @INCMP @BaraiyaINC
— IBC24 News (@IBC24News) January 17, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- Panchayat Secretary Salary: अब पंचायत सचिवों को भी मिलेगी 7th Pay Commission के तहत सैलरी, वाहन भत्ते में भी वृद्धि, आदेश जारी
- EPFO New Rule 2026: EPFO का बड़ा बदलाव, PF निकालना और ट्रांसफर करना अब हुआ आसान, इस नई सुविधा में बहुत कुछ खास, एक क्लिक में जानें सब कुछ
- Bilaspur High Court News: कर्मचारी को हाईकोर्ट से राहत, विभागीय कार्रवाई पर रोक.. फल-फ्रूट मंगाने वाले आयुक्त के खिलाफ की थी ये शिकायत

Facebook


