Sidhi Road Accident News: पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई चाचा-भतीजे की मौत

Sidhi Road Accident News: सीधी मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 39 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

  • Reported By: Manoj Jaiswal

    ,
  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 08:44 AM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 08:44 AM IST

Sidhi Road Accident News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीधी में नेशनल हाईवे 39 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
  • हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई।
  • हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार घटनास्थल से फरार हो गया।

सीधी: Sidhi Road Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 39 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने सामने मोटरसाइकिल में सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार घटनास्थल से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: रायपुर समेत इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

मृतकों के शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए

Sidhi Road Accident News: यह पूरी घटना चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवां के NH-39 अंधा मोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुरहट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर ली गई है। दोनों चाचा भतीजे बाइक से चुरहट की ओर जा रहे थे। सूचना मिलते ही चुरहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेजा गया।

शीर्ष 5 समाचार