एक क्लिक और हो गए कंगाल, भूल से भी फोन में इंस्टाल न करें Pink WhatsApp, जानिए क्या है ये
आखिर क्या है Pink WhatsApp, जो खुलते ही आपके चुरा ले रहा है जानकारी, जानें कैसे रहें सुरक्षित! Pink WhatsApp is a fraud app
भोपाल। Pink WhatsApp is a fraud app अगर मैसेजिंग ऐप की बात हो, तो इस पूरी दुनिया में पिंक व्हाट्सप सबसे ज़्यादा लोकप्रिय ऐप है। और शायद लोकप्रिय या प्रचलित होने के कारण ही ये स्कैमर या ठगी करने वालों की भी पहली पसंद बन गयी है।
Pink WhatsApp is a fraud app दरअसल, इसमें लोगों को एक लिंक भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करके आप पिंक व्हाट्सप का नया लुक और बेहतर फ़ीचर पाने के लिए ऐप डाउनलोड करें। लेकिन ये एक फ्रॉड है। जो आपके फोटो, नंबर निजी और बैंक संबंधित जानकारी चोरी करने के लिए है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। राजधानी भोपाल में पिंक वाट्सएप से फोन हैक की शिकायत आना शुरू हो गई है।
भोपाल साइबर क्राइम ने इसकों लेकर एडवाइजरी भी जारी किया है। साइबर क्राइम ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर लोगों को फंसाकर उनके रुपये लूटने साजिश चलती रहती है। अब नया तरीका पिंक वाटसएप नाम के स्कैम शुरू हो गया है। पुलिस का कहना है कि ज़्यादा फीचरों के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सएप के बारे में, व्हाट्सएप पर ही काफी चर्चा हो रही है। ये सच नहीं केवल एक धोखा है, जिस पर क्लिक करने से किसी अंजान सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक किया जा सकता है। ऑनलाइन या साइबर धोखाधड़ी करने के लिए ठग उपयोगकर्ताओं को नए नए तरीकों से अपने जाल में फंसाते हैं और ये भी उसी का एक उदाहरण है। ये एक फिशिंग लिंक है, जिस पर क्लिक करने से व्हाट्सएप का नया लुक नहीं, बल्कि कोई गलत सॉफ्टवेयर आपके फ़ोन में प्रवेश कर सकता है, जिससे आपको कई तरह के नुक्सान हो सकते हैं।
Pink WhatsApp से कैसे सुरक्षित रहें ?
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें या वेरीफाई कर लें।
- कोई भी ऐप को, मैसेज पर आये लिंक से नहीं, बल्कि Google Play Store या Apple Store से ही डाउनलोड करें।
- दूसरों को कोई लिंक फॉरवर्ड करने या भेजने से पहले, वो सही है या नहीं इसकी जांच कर लें।
- अगर आपको किसी परिस्थति में अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करनी भी है, तो ऑफलाइन ही करें। ऑनलाइन अपनी जानकारी शेयर ना करें।
- तकनीकी जगत में हो रहे स्पैम या ठगी के बारे में खबरों में आ ही जाता है, तो खबरों पर नज़र बनाये रखें और कुछ भी ऑनलाइन करने से पहले सावधान रहे और जांच करें।
ये लोग हो चुके है शिकार
ऐसा ही एक मामला 24 जून को कटारा हिल्स निवासी एचके शर्मा के पास एक लिंक आइ और पिंक वाट्सएप अपडेट करने का संदेश था, उन्होंने बिना कुछ सोचे उस लिंक को खोला तो उनका फोन हैक हो गया, वाट्स चलते बंद हो गया। तमाम कोशिश के बाद भी उनका वाटसएप चालू नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद साइबर क्राइम शिकायत कर ली गई।
21 जून को अरेरा कालोनी निवासी सुबोध अहिरवार पास पिंक वाट्सएप को अपडेट करने संदेश आया और उन्होंने उसे खोल लिया। उनके सभी यूपीआइ एप हैक हो गए और वह काम नहीं कर रहे थे। इस पर जांच शुरू हो गई है।

Facebook



