PM Modi Visit Dhar : मंगलवार मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, धार में सभा कर जनता को करेंगे संबोधित, लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना
PM Modi Visit Dhar : मंगलवार मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, धार में सभा कर जनता को करेंगे संबोधित, लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना
Narendra Modi Ki Kundli Me Grah Dasha
PM Modi Visit Dhar : धार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल धार के दौरे पर रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारीया लगभग पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार के पीजी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे सभा स्थल पर भी तैयारियां अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में धार महू लोकसभा, खरगोन बड़वानी संसदीय क्षेत्र सहित आसपास के जिलों से भी लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
PM Modi Visit Dhar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं और पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता और नेता अधिक से अधिक लोगो को सभा मे लाने का प्रयास कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर DRP लाइन स्थित हेलीपैड से PG कालेज मैदान सभा स्थल तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के सड़क मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस के तैनाती की गई है। वही सभा स्थल और उसके आसपास पुलिस छावनी बना दी गई है।

Facebook



