Party Leaders Upcoming MP Visit: एमपी में लगने जा रहा दिग्गजों का जमावड़ा, प्रचार प्रसार को देंगें धार, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Party Leaders Upcoming MP Visit पार्टियों के दिग्गज नेता पीएम मोदी, जेपी नड्डा, खड़गे, प्रियंका गांधी, भगवंत मान, मायावती का एमपी दौरा
Party Leaders Upcoming MP Visit
Party Leaders Upcoming MP Visit: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब मुहाने पर है। पार्टी अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए पुर जोर कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में एमपी में 3 नवंबर से धुआंधार प्रचार की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान प्रदेश की राष्ट्रीय पार्टियों के केंद्रीय नेता के दौरे प्रस्तावित है। बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में कूदने जा रहे है।
Party Leaders Upcoming MP Visit: इन बड़े लीडरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के प्रदेश में दौरे और सभाएं होंगी।
Party Leaders Upcoming MP Visit: बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य समाप्त हो गया है, जबकि 2 नवंबर को नामांकन फार्म निकालने की आखिरी तारीख है। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन मैदान में है, कौन नहीं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे।
पीएम मोदी का दौरा
PM Modi Upcoming MP Visit: मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला राजनीतिक दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 1.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर फिर यहां से रतलाम बंजली हवाईपट्टी पहुंचेंगे। पीएम मोदी शाम 4.30 बजे इंदौर से रवाना होंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
JP Nadda Upcoming MP Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 3 नवंबर को ही मप्र दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा 3 नवंबर को रीवा आएंगे। 11.15 बजे त्योंथर पहुंचेंगे। दोपहर 1.20 बजे सिरमोर में सभा को संबोधित करेंगे, जबकि रीवा में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Mallikarjun Kharge Upcoming MP Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 4 नवंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। 4 नवंबर को वे कटंगी (बालाघाट), शाहपुरा (डंडोरी) और 9 नवंबर को रीवा आएंगे। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Upcoming MP Visit: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिस प्रियंका गांधी 8 नवंबर को मप्र दौरे पर आ रही है। प्रियंका गांधी 4 नवंबर को खातेगांव (देवास) पहुंचेंगी। यहां वे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगी।
पंजाब के सीएम भगवंत मान
Bhagwant Mann Upcoming MP Visit: पंजाब के सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता भगवतं मान भी इसी सप्ताह मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम भगवंत मान राजधानी भोपाल की सीटों पर ही प्रचार प्रसार कर आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे।
बसपा प्रमुख मायावती
Mayawati Upcoming MP Visit: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती भी 6 नवंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रही है। 6 नवंबर को वे मुंगावली जाएगी, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 7 नवंबर को सागर, छतरपुर, दमोह दौरा भी उनका प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: सीएम शिवराज अपने पास रखते है रिवाल्वर, इन मंत्रियों के पास अपना हथियार, ऐसे हुआ खुलासा

Facebook



