Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने गिनाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कहा- अब नतीजे लाकर दिखाता है भारत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, PM Modi listed the achievements of the government at Global Investors Summit

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:13 PM IST

भोपालः Global Investors Summit 2025 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।

Read More : CG Vidhansabha Budget Session 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, राज्यपाल का अभिभाषण यहां देखें लाइव 

Global Investors Summit 2025 समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा तो ध्यान में आई की आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को एग्जाम जाने देने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो इसके कारण मैंने राजभवन से निकलने में देर की। मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों। देश हों या फिर संस्थान हों। सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।

Read More : Global Investors Summit 2025: पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, कहा- एमपी ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक 

एमपी ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक

पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए। ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है। ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

भारत नतीजे लाकर दिखाता है- मोदी

मोदी ने कहा कि यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था। यह भी कहा, जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं।