PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने जन्मदिन पर एमपी को दी सौगात, पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास और कई अन्य परियोजनाओं का किया शुभारंभ
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मिदन के अवसर पर मध्य प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन
PM Modi MP Visit Live/Image Credit: IBC24
- प्रधानमंत्री मोदी अपने 75वें जन्मिदन के अवसर पर मध्य प्रदेश के दौरे पर है।
- भैंसोला हैलीपैड में मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
- पीएम मोदी ने भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया।
PM Modi MP Visit: धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मिदन के अवसर पर मध्य प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी आज धार जिले के भैंसोला में पीएम मोदी पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया। पीएम मोदी इंदौर के देवी आहिल्याबाई एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर के माध्यम से धार जिले के भैंसोला पहुंचे। भैंसोला हैलीपैड में मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में हुए शामिल
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पीएम मित्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने सुमन सखी चैटबॉट (मध्यप्रदेश राज्य), आदि सेवा पर्व (आदिवासी क्षेत्रों में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत) की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की क़िस्त 10 लाख लाभार्थियों को के खातों में ट्रांसफर की। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Facebook



