PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ, कहा- गरीब और आदिवासी समाज के हित में कर रहे काम, देखिए ये वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ, Prime Minister Modi praised CM Mohan Yadav in Balaghat
बालाघाटः PM Modi MP Visit देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने अब प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मध्यप्रदेश के मोहन सरकार की जमकर तारीफ भी की। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारे युवा साथी डा. मोहन यादव और उनकी सरकार गरीब और आदिवासी समाज के हित के लिए दिन-रात काम कर रही है।
देखें ये वीडियो
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज-
▶️पुरानी मानसिकता से घिरी हुई है कांग्रेस, एमपी में मोहन सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है… #LokSabhaElection2024 | #MadhyaPradesh | #MPNews | @BJP4MP | @BJP4India | @narendramodi | @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/U0ymTDU8H9
— IBC24 News (@IBC24News) April 9, 2024
अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई है कांग्रेस: मोदी
PM Modi MP Visit कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई है। भाजपा जब आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तब कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है। हमारी सरकार ने टंट्या मामा जैसे कई आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री मोदी कहा- कांग्रेस ने अब INDI गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। ये आपस में लड़ते हैं लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं लेकिन असल में उन्हें मोदी को नहीं रोकना है बल्कि उन्हें देश के विकास को रोकना है।
पीएम बोले- मोदी भक्त है महाकाल का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है। मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने।

Facebook



