PM Modi’s Damoh Visit : दमोह में गरजे पीएम मोदी..! सुना डाली आल्हा-उदल से लेकर इन क्रांतिकारियों की कहानी, यहां सुनें पूरा संबो​धन..

PM Modi’s Damoh Visit: पीएम मोदी अपने भाषण में सबसे पहले बुंदेली में कहा कि 'सबई जनो हो हमई तरफ से राम राम पहुंचे'..!

PM Modi’s Damoh Visit : दमोह में गरजे पीएम मोदी..! सुना डाली आल्हा-उदल से लेकर इन क्रांतिकारियों की कहानी, यहां सुनें पूरा संबो​धन..

PM Modi’s Damoh Visit

Modified Date: November 8, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: November 8, 2023 12:11 pm IST

PM Modi’s Damoh Visit : दमोह। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान किया गया तो वहीं मिजोरम के सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है। आज बुंदेलखंड के जिला दमोह में कोई प्रधानमंत्री 34 साल बाद आया है। पीएम मोदी आज दमोह दौरे पर हैं। दमोह संसदीय सीट है जहां से पीएम मोदी के मंत्री प्रहलाद पटेल यहीं से आते हैं। पीएम मोदी ने दमोह में पहुंचकर बुंदेली भाषा से भाषण की शुरूआत की।

read more : Gwalior News: युवक ने राइफल के साथ थाने के सामने छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

PM Modi’s Damoh Visit : पीएम मोदी जैसे ही दमोह में पहुंचे उनका जोरशोर से स्वागत किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक समेत दमोह में 8 विधानसभा सीटो के प्रत्याशियों की मौजूदगी देखी जा रही है। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बुंदेली में की। पीएम मोदी अपने भाषण में सबसे पहले बुंदेली में कहा कि ‘सबई जनो हो हमई तरफ से राम राम पहुंचे’..! जैसे ही पीएम मोदी ने ये बात कही वैसे ही पूरी जनता कुर्सियों से खड़ी हो गई और मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कहा कि दमोह में एक तरफ जैन तीर्थ कुंडलपुर और जागेश्वर नाथ धाम है और दूसरी ओर आल्हा उदल की शौर्य भूमि भी है। ये भूमि रानी दुर्गावती और अवंतिबाई की कर्मस्थली भी रही है।

 ⁠

 

PM Modi’s Damoh Visit : पीएम मोदी ने कहा कि आज दमोह में आज पूरा मतदाता कह रहा है। एक बार फिर बीजेपी सरकार। पीएम मोदी ने जी20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि आज जी20 समिट का प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। खेलों की दुनिया में आज भारत परचम लहराता जा रहा है। भारत की एक गाथा ‘बुंदेले हर बोलो’ हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और आज भारत का गौरव गान हम पूरी दुनिया को सुना रहे हैं। आज मध्यप्रदेश में शहर हो या गांव हर व्यक्ति यही कह रहा है कि एमपी के मन में मोदी..!

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years